कार्य सिद्धि हेतु दरिया देब का मंत्र :
ॐ पहले नाम भगबान का, दूजे नाम औतार का।
तीजे नाम सत् गुरू, जिनका नाम स्वामी जी।
उनकी कृपा और उनकी दया इस ख्वाजा खिदर पूजने
के लिए परसाद लेकर आया। लोना चमारी की दुहाई।
बैष्णों शाकुम्भरा और औतार, पीर और पैगम्बर इन
सबकी दया के साथ, दरिया के किनारे जिससे की
हमारी आत्मा ठण्डी। लोना चमारी की दुहाई।
बस्तग फेरूल युसूफ की तरह, भूरे देब की तरह, सत्य
नारायण की तरह मैंने भी पैर बढाया। लोना चमारी की
दुहाई। हरी हरी, शिब शिब, जयन्ती माता।।
कार्य सिद्धि मंत्र बिधि :
इस कार्य सिद्धि मंत्र के अनुष्ठान हेतु साधक किसी भी दिन ,सायं ठीक साढे छ: बजे । एक पान, दो लौंग, सात बताशे लेकर दरिया (नदी) के तट पर जाकर इस कार्य सिद्धि मंत्र का एक सौ आठ बार जप करें । जप के बाद उपरोक्त चीजों को जल में प्रबाहित कर दें । यह प्रयोग इक्कीस दिन तक लगातार करें तो रूके कार्य पूरे होंगे एबं दरिया देब की कृपा साधक पर बनी रहेगी ।
यदि आप को सिद्ध तांत्रिक सामग्री प्राप्त करने में कोई कठिनाई आ रही हो या आपकी कोई भी जटिल समस्या हो उसका समाधान चाहते हैं, तो प्रत्येक दिन 11 बजे से सायं 7 बजे तक फोन नं . 9438741641 (Call/ Whatsapp) पर सम्पर्क कर सकते हैं।