श्री कुबेर धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र :
धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र के लाभ : श्री कुबेर धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र कोई साधारण यंत्र नहीं है । इसकी स्थापना से मां लक्ष्मी कुबेर प्रसन्न होती हैं । यह यंत्र मां लक्ष्मी कुबेर को प्रसन्न करने का प्रभावकारी माध्यम है। यह यंत्र गुप्त आराधना और तपस्या करने वाले साधकों द्वारा ही सिद्ध किया जाता है ।
“धन लक्ष्मी बर्षा यंत्र ” एक प्रकार के यंत्र होता है जो बिशेष रूप से धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए पूजा और आरधना के उपयोग में आता है । इस यंत्र का उपयोगी लक्ष्मी , धन , सौभाग्य और सुख शान्ति के लिए किया जाता है । यह यंत्र बिशेष रूप से धन और आर्थिक समृद्धि के प्रति आरधना के दौरान प्रयोग किया जाता है और इसके द्वारा समृद्धि और अधिक आर्थिक स्तिथि प्राप्ति की जाती है ।
धन लक्ष्मी बर्षा यंत्र अक्सर तंत्र शास्त्र और ज्योतिष के परम्परागत बिधियों के अनुसार तैयार किया जाता है और इसे पूजा , मंत्र जाप और आरधना के द्वारा शुभ माना जाता है ।यह यंत्र धन , सौभाग्य आर्थिक सफलता के लिए एक प्रकार की आध्यत्मिक साधना के रूप में भी देखा जाता है और बिश्वास किया भी जाता है की इसके प्रयोग और उपयोग से ब्यक्ति को धन और सुख की प्राप्ति होती है ।
यह यंत्र बिभिन्न रूपों और आकृतियों में आता है और आप अपनी आब्श्यक्ताओं और आस्थाओं के आधार पर इसका चयन कर सकते हैं ।पूजा और आरधना के दौरान , इस यंत्र को मंत्र के साथ पूजा जाता है और उपयोगकर्ता के श्रद्धा और आस्था के साथ इसके उपयोग से आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है ।
श्री लक्ष्मी कुबेर यंत्र बहुत ही लाभकारी यंत्र है । इसकी स्थापना मात्र से ही घर में नकारात्मक ऊर्जा अपने आप समाप्त हो जाती है, सुख, वैभव, ऐश्वर्य और धन की प्राप्ति होती है, कर्ज से छुटकारा मिलता है। श्री लक्ष्मी कुबेर यंत्र आदिशक्ति का वो रूप है जो हमारे जीवन का हर अँधेरा मिटा कर हमें प्रकाश का वरदान देता है ।
धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र पूजन सामग्री :
इस यंत्र के पूजन सामग्री में आप माता लक्ष्मी की एक सुन्दर चित्र पट , रोली , अक्षत , कुंकुम और हलदी ,सुगन्धित अतर , सुगन्धित अगरबती , पद्म फूल , बरुण काष्ठ पटा / धन यंत्र चौकी , शुद्ध गाय घी का दीपक ,पूजा कपड़ा और थाली , फूल और पुष्प माला , भोग सामग्री (दूध से बनी हुई मिष्ठान या खीर ) का उपयोग किया जाता है ।
धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र के लाभ :
जो व्यक्ति कर्ज में डूबा रहता है, पैसे के तंगी से घिरा रहता है या जिसके व्यापार में घाटा हो रहा है, उनको इन समस्याओं से छुटकारा मिलता है । इस धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र की स्थापना से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा का समूल नाश होता है ।
इस धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र के प्रभाव से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती, कामकाज में अच्छा धनलाभ होता है ।
सिक्का अपनी तिजोरी मे रखने से धन में वृद्धि होती है और धन से सम्बंधित सभी समस्यां दूर होती है ।
कुबेर यंत्र अपने घर के पूजन स्थल पर पूर्व दिशा में रखने से धन के मार्ग प्रशस्त होते हंय और धन को संचित करने में सहायता मिलती है ।
कुल मिलाकर श्री लक्ष्मी कुबेर यंत्र घर में स्थापित करने से जीवन में धन सम्बन्धी परेशानियाँ अपने आप समाप्त होती है और जीवन मे खुशियों का आगमन होता है और तिजोरी में धन की वर्षा होती है ।
इस लक्ष्मी-कुबेर यंत्र को अभिमंत्रित करके माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ आपके पास भेजा जाता है । यह धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र आपके नाम से अभिमंत्रित किया जाता है, जिससे आपको इस धन लक्ष्मी वर्षा यंत्र का दोगुना लाभ शीघ्र ही मिलता है ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार- मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}