Simple Jaggery Remedies For Beginners

गुड़ मीठा होता है और रिश्तों को भी मीठा बनाता है । स्वाद और सेहत के साथ गुड़ पूजा और टोटके के भी काम में आता है । यहां पेश है गुड़ के ऐसे खास चमत्कारी टोटके, जो हर संकट से बचाए…

Jaggery Remedies For Fear :

किसी भी प्रकार का भय हो तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें और वहीं बैठकर धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें । ऐसा कुछ मंगलवार और शनिवार को करें । फिर जब भी समय मिले तो श्रद्धा अनुसार करते रहें । इससे आपके जीवन का हर प्रकार का भय समाप्त होगा ।

Jaggery Remedies For Weak Surya :

पत्रिका में सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर कार्य प्रारंभ करें । बहते पानी में गुड़ बहाएं । 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करें। सूर्य द्वादश भाव में हो तो बंदरों को गुड़ खिलाएं ।

Property Remedies with Jaggery

यदि लाख प्रयत्न करने के बाद भी आपका कोई मकान नहीं बन पा रहा है या बनने के बाद बिकने की नौबत आ जाती हो तो गुड़ के यह 3 टोटके आजमाएं । प्रत्येक शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं उसे गुड़ हाथ में दें, दूसरा किसी रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं । तीसरा शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान करें और चुपचाप गुड़ रखकर आ जाएं ऐसा नियमित करने से अचल सम्पति बनेगी।

Jaggery Remedies For Desires :

7 गुड़ की डलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में गुरुवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें । फेंकते समय अपनी कामना बोलें । ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी ।

Jaggery Remedies For Debt Removal :

भोजन में गुड़ का प्रयोग करने से सेहत लाभ मिलता है पर यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि थोड़ा थोड़ा गुड़ खाते रहने से धन की आवक बढ़ती है । हनुमानजी के मंदिर में गुड़-चना उनके चरणों में अर्पित कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें । तत्काल लाभ प्राप्त होगा ।

Miraculous Jaggery Tricks For Good Sleep :

नींद नहीं आती है तो शयनकक्ष में दो किलो सफेद गुड़ लाल कपड़े में बांधकर रखें ।

Brother- Sister Conflict Resolution With Jaggery Remedies :

बहन या भाईयों से कोई समस्या हो तो सवा किलो गुड़ जमीन में दबाने से समझौता होता है, ऐसा मंगलवार को करें । हालांकि यह उपाय किसी ज्योतिषाचार्य के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें, क्योंकि कुंडली में मंगल और सूर्य की स्थिति देखी जाती है ।

Jaggery Remedies For Job Problem :

साक्षात्कार देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।
Read More : Achuk Itra Totka

सम्पर्क करे (मो.) +91- 9438741641  {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Acharya Pradip Kumar is renowned as one of India's foremost astrologers, combining decades of experience with profound knowledge of traditional Vedic astrology, tantra, mantra, and spiritual sciences. His analytical approach and accurate predictions have earned him a distinguished reputation among clients seeking astrological guidance.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment