Quick Vashikaran Techniques Without Pooja :
किसी को वश में करना किसी साधना से कम नहीं है । लेकिन कुछ खास वशीकरण टेक्निक्स (Quick Vashikaran Techniques) है, जो बिना पूजा पाठ से एक आदमी आराम से घर बैठे किसीको अपने वश में कर सकतो हो। आइए जाने ऐसे ख़ास वशीकरण टेक्निक्स जो बिना पूजा पाठ (Quick Vashikaran Techniques Without Pooja) से भी सफल साबित होता है ,तो देर किस बात की ……..प्रस्तुत है शक्तिशाली उपाय जो वशीकरण में अहम् भूमिका निभाता है।
यदि सूर्य ग्रहण के समय सहदेवी की जड़ और सफेद चंदन को घिस कर व्यक्ति तिलक करे तो देखने वाली स्त्री वशीभूत हो जाएगी ।
शनिवार के दिन सुंदर आकृति वाली एक पुतली बनाकर उसके पेट पर इच्छित स्त्री का नाम लिखकर उसी को दिखाएं जिसका नाम लिखा है । फिर उस पुतली को छाती से लगाकर रखें । इससे स्त्री वशीभूत हो जाएगी ।
बिजौरे की जड़ और धतूरे के बीज को प्याज के साथ पीसकर जिसे सुंघाया जाए वह वशीभूत हो जाएगा । इसी प्रयोग से आप किसी को भी वश में करने में सक्षम हो सकते हो ।
नागकेसर को खरल में कूट छान कर शुद्ध घी में मिलाकर यह लेप माथे पर लगाने से वशीकरण की शक्ति उत्पन्न हो जाती है । यह क्विक वशीकरण टेक्निक्स (Quick Vashikaran Techniques) से आप किसी को भी वश में कर सकते हो ।
नागकेसर, चमेली के फूल, कूट, तगर, कुंकुंम और देशी घी का मिश्रण बनाकर किसी प्याली में रख दें । लगातार कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका तिलक लगाते रहने से वशीकरण की शक्ति उत्पन्न हो जाती है ।
शुभ दिन एवं शुभ लग्न में सूर्योदय के पश्चात उत्तर की ओर मुंह करके मूंगे की माला से निम्न मंत्र का जप शुरू करें । ३१ दिनों तक ३ माला का जप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है । मंत्र सिद्ध करके वशीकरण तंत्र की किसी भी वस्तु को इसी मंत्र से २१ बार अभिमंत्रित करके इच्छित व्यक्ति पर प्रयोग करें । अमुक के स्थान पर इच्छित व्यक्ति का नाम बोलें । वह व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा ।मंत्र इस प्रकार है – मंत्र : “ऊँ नमो भास्कराय त्रिलोकात्मने अमुक महीपति मे वश्यं कुरू कुरू स्वाहा।”
रवि पुष्य योग (रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र) में गूलर के फूल एवं कपास की रूई मिलाकर बत्ती बनाएं तथा उस बत्ती को मक्खन से जलाएं । फिर जलती हुई बत्ती की ज्वाला से काजल निकालें। इस काजल को रात में अपनी आंखें में लगाने से समस्त जग वश में हो जाता है । ऐसा वशीकरण टेक्निक्स (Quick Vashikaran Techniques) काजल किसी को नहीं देना चाहिए ।
कड़वी तूंबी (लौकी) के तेल और कपड़े की बत्ती से काजल तैयार करें । इसे आंखों में लगाकर देखने से वशीकरण हो जाता है ।
बिल्व पत्रों को छाया में सुखाकर कपिला गाय के दूध में पीस लें । इसका तिलक करके साधक जिसके पास जाता है, वह वशीभूत हो जाता है ।
कपूर तथा मैनसिल को केले के रस में पीसकर तिलक लगाने से साधक को जो भी देखता है, वह वशीभूत हो जाता है । केसर, सिंदूर और गोरोचन तीनों को आंवले के साथ पीसकर तिलक लगाने से देखने वाले वशीभूत हो जाते हैं । यह था कुछ ख़ास वशीकरण टेक्निक्स (Quick Vashikaran Techniques) जो बिना पूजा पाठ से किसीको अपना बनाने में सहायक सिद्ध साबित हुई है , आगे ऐसे ट्रिक्स केलिए हमारा साथ जुड़े रहे ।
Read More : Apamarg Tantra Totke Ka Prayog in Hindi
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या